UP By Election 2024: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (UP Assembly By-Polls) होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) तीनों ने पर्यवेक्षक नियुक्त (Congres, SP and BSP appointed observers) कर दिए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश-राहुल (Rahul-Akhilesh) की जोड़ी ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के तहत बीजेपी नीत NDA को तगड़ा झटका दिया. जिसको देखते हुए सीएम योगी (CM Yogi) और बीजेपी के लिए ये उप-चुनाव साख बचाने के अवसर के रूप में हैं. लेकिन, बीजेपी के लिए 10 सीटों में कहा जा रहा है कि, मिल्कीपुर (Milkipur Assembly Seat) और कटेहरी (Katehri Assembly) की 2 सीटें प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई हैं.
#upupchunav #upbyelection #UPAssemblyByPolls #akhileshyadav #cmyogi #samajwadiparty #congress #bjp #nda #bypolls
~PR.270~ED.105~ED.190~HT.96~