पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम कांस्य मेडल जीत कर भारत आ गई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर जब हॉकी की टीम पहुंची तब उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। हॉकी की टीम के वरिष्ठ प्लेयर पीआर श्रीजेस, अभिषेक सुमित कुमार संजय के साथ अन्य सदस्यों का स्वागत हुआ। फैन्स ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
#PRshreejesh #Shreejesh #Hockey #IndianHockey #hockeyteam #IGIairport