शहर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं आमजन को नेत्रदान, देहदान व अंगदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। कोटावासी इस मामले में काफी जागरूक हैं। जागरूकता की बानगी तो ऐसी है कि यहां स्थित देहदान पार्क तो 12 महीने लोगों को अंगदान-देहदान के लिए प्रेरित करता है। बसंत विहार क्षेत्र में यह पार्क अपने आप में अनूठा है, यहां विभिन्न स्टेच्यू लोगों को हमेशा जागरूक करते हैं। हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता फैले। आज लाखों लोग हैं, जो अंग प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे हैं, अंगदान से उनका जीवन बचाया जा सकता है।