Uttarakhand के नौ जिलों में मंगलवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी

IANS INDIA 2024-08-13

Views 5

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में मंगलवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सावधानी बरत सकें। इसके साथ ही, 14 से 18 अगस्त तक भी राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सावधानी बरतने और आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा और गतिविधियों को स्थगित करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है, "13 तारीख को उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है..मानसून कुछ हद तक सक्रिय रहेगा."

#heavyrain #uttarakhand #rainalert

Share This Video


Download

  
Report form