प्रतापगढ़. जिले के पारसोला के मूंगाणा में गत दिनों एक दम्पती व मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मृतक सूरजमल और परिवार के लोगों को समाज से बहिष्कृत किया था, साथ ही 11 लाख रुपए जमा कराने का फरमान सुनाया था।
थाना प्रभारी शंभूसिंह ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को मृतका लच्छीदेवी पत्नी सूरजमल लबाना निवासी मूंगाणा केसरफला ने पुलिस थाना पारसोला में प्रकरण दर्ज कराया। जिसमें बताया था कि उसकी पूर्व में शादी गांव माण्डवी में भमरू के साथ हुई थी। परंतु उसकी मृत्यु हो जाने से उसने सूरजमल लबाना गांव केसरफला मूंगाणा के साथ शादी की। मृतका लच्छीदेवी द्वारा विधवा विवाह किए जाने पर माण्डवी व अन्य पचों ने डरा धमकाकर गांव से भगा दिया तथा समाज से बहिष्कृत कर दिया था। वहींं समाज में शामिल होने के लिए 11 लाख रुपए का जुर्माना भी तय किया गया था। जिस पर मृतका लच्छीदेवी और उसके पति सूरजमल ने इस संबंध में न्यायालय की शरण ली थी। इसके बाद पुलिस की सहायता से वापस केसरफला मूंगाणा में रहने लगे थे। इनके घर परिवार वालों को समाज में कार्यक्रम में आने-जाने पर रोक लगा रखी थी। इसके बाद 27 जुलाई को मृतक सूरजमल के पूर्व पत्नी के पुत्रों व उसके परिवार द्वारा ही सूरजमल तथा उसकी पत्नी लच्छीदेवी व दो साल के मासूम की हत्या कर दी थी। शवों को एनीकट में डाल दिए थे। इसी प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ समाज से बेदखल करने डराने धमकाने व 11 लाख रूपए की मांग करने पर नामजद मुख्य पचों सहित आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से अनुसन्धान किया जा रहा है।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गेन्दमल पुत्र कुरचन्द लबाना निवासी माण्डवी, नारायण पुत्र कालिया लबाना निवासी माण्डवी, लक्ष्मण पुत्र बाबरू लबाना, झमकलाल पुत्र ओपा लबाना, तेजपाल पुत्र गमीरा लबाना निवासी माण्डवी, झाला पुत्र खेमा लबाना, सतू पुत्र न्यालाजी लबाना, बाबरू पुत्र हारा लबाना, गोपाल पुत्र बक्सी लबाना सभी निवासी माण्डवी थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया।