बांग्लादेश में इन दिनों हिंसा का दौर जारी है. बांग्लादेशी हिन्दुओं के साथ अत्याचार के वीडियोज़ खूब वायरल है. इसी बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार के पतन के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है. वहीं, बांग्लादेश में नागरिक और राजनीतिक अशांति के मद्देनजर घुसपैठ के खतरे के बीच ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन (Prithviraj Harichandan) ने शनिवार को कहा कि राज्य में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जाएगी और बिना किसी वैध दस्तावेज के पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#BangladeshCrisis #MuhammadYunus #KhalidHussain #BangladeshHindus #SheikhHasina #Bangladesh #HinduJagranMancha #attacksontheHinducommunity #BangladeshViolence #BangladeshhinduViolence #Bangladeshhindunews #Bangladeshhindinews #bangladesh #bangladeshiHindu #HinduinBangladesh #BanladeshReservationProtest