PM Modi Releases 109 High-Yielding Crop Varieties: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को आज बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त किस्में जारी की. इस मौके पर पीएम ने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की.
#PMModi #Farming #Farmer #PMKisanYojna