सालमगढ़ जैन मन्दिर में चोरी का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

Patrika 2024-08-11

Views 1.9K


सालमगढ़. सालमगढ़ कस्बे में २८ जुलाई रात को जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को बसंत जैन ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि कस्बे के जैन मंदिर नाकाडों भैरव, देवकी मन्दिर एवं श्री श्वेताम्बर जैन मन्दिर, श्री दिगम्बर आदिनाथ जैन मन्दिर में २८ की रात को चोरी हो गई। यहां अज्ञात चोरों ने नगदी व चांदी के छतर, भैरवजी की मूर्ति के उपर एक नकली हार मुकुट चांदी की 3 चैनें पतली वाली व एक छोटा चांदी का छतर, एक नकली छतर, दो तेल के डिब्बे 5-5 लीटर के, लकडी के गल्ले में से करीब 15 से 20 हजार रुपए चोरी किए। जैन श्वेताम्बर मंदिर में सिर्फ ताले टूटे है। दिगम्बर जैन मंदिर से 9 छोटे बडे चांदी के छतर, लकडी के गल्ले से अनुमानित राशि 50 से 60 हजार रुपए नगदी व एक बादाम का डिब्बा बदाम से भरा हुआ चोरी हो गया इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मामले की संदिग्धता को देखते हुए अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रमेशचन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना स्थल स्थल के आस पास तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया। इस पर संदिग्ध व्यक्तियो को डिटेन कर गहनता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। जिसमें इन्दरमल पुत्र हरजी, श्यामलाल पुत्र प्रभुलाल, सुभाष पुत्र कानजी उर्फ रमण, मुकेश पुत्र परता मीणा निवासी लापरियारूण्डी, रोशन पुत्र लालुराम मीणा निवासी मोरूण्डी, राजू उर्फ राजमल पुत्र उंकार मीणा निवासी बोरी हाल लापरियारूण्डी को गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS