उत्तर प्रदेश के अमेठी में जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बगाही के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यून तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नेशनल हाईवे पर पलट गया. फॉर्च्यून तेल का टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर ग्रामीण हाथों में प्लास्टिक का डिब्बा व वर्तन लेकर पहुंचे और तेल भरकर अपने घर ले गए. मामले की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण पुलिस के सामने ही तेल डिब्बों में भरकर ले गए. हालांकि टैंकर पलटने से ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए.