Jammu Kahsmir:पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में आतंकी (Anantnag Encounter) एक के बाद एक हमले को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें देश के जवान शहीन हो रहे हैं। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों (Indian Army) के साथ मुठभेड़ में दो (encounter in ahlan) जवान शहीद, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। घने जंगलों में आतंकियों के लिए ऑपरेशन जारी है।
#JammuKashmir #Anantanencounter #ahlan #Indianarmy #armyopearationinjammu #anantnagopearation
~PR.85~ED.105~GR.121~HT.318~