पेरिस ओलंपिक में रेसलर अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपियन बन गए। अमन के मेडल जीतने पर भारत के कुल मेडल की संख्या 6 पर पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन सेहरावत से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि अमन आपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है। बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लें और आपने तो ऐसा करके अपने आप को खपा दिया। देशवासियों के लिए आपका जीवन बहुत प्रेरक है। मैं मानता हूं आप देश को खुशियों से भर देंगे।
#Amansehrawat #parisolympics2024 #parisolympics #wrestling #pmnarendramodi