AAP MLA Rakhi Birla ने कहा, ‘Manish Sisodia का बाहर आना तानाशाही के मुंह पर तमाचा है’

IANS INDIA 2024-08-10

Views 8

आम आदमी पार्टी से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने आईएएनएस से कहा कि यह लोकतंत्र की बड़ी जीत है मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसा कर रखा था, न्यायालय ने बीजेपी के गाल पर तमाचा मारने का काम किया है। मनीष सिसोदिया के आने से पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी, फर्जी मुकदमों में ज्यादा दिन लोगों को जेल में नहीं रख सकते ऐसा न्यायालय के निर्णय के बाद सिद्ध हो गया है। दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में तीन बार का जो रिजल्ट है वही आम आदमी पार्टी दोहराने जा रही है। मनीष सिसोदिया के बाहर आने से पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है।


#MAnishSisodia #SC #Manish #AAP #ManishsisodiaJail #Jail #Bail #AamAadmiparty #DeptyCM #Madanlal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS