Waqf Board एक्ट में संशोधन का शिया धर्मगुरु Kalbe Jawwad ने किया विरोध

IANS INDIA 2024-08-09

Views 8

वक्फ बोर्ड संशोधन एक्ट को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि यह जो बिल आ रहा है ये वक्फ बोर्ड के खिलाफ है, मुसलमानों के हित में नहीं है। वक्फ बोर्ड को बर्बाद करने का बिल है। इस बिल से मुसलमानों को नुकसान होने वाला है जब सरकार अच्छा काम करती है तो हम उसकी तारीफ भी करते हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार की अब कांग्रेस के दिखाए रास्ते पर चल रही है। पहले वक्फ बोर्ड को कांग्रेस ने नुकसान पहुंचाया अब बीजेपी भी उसी रास्ते पर चल रही है। वक्फ बोर्ड में पहले से ही दो महिलाएं सदस्य हैं। इसे लेकर हम केंद्र सरकार के सहयोगी दलों के नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से भी समय मांगेंगे हमें यह बिल मंजूर नहीं है।

#waqfactamendmentboard #maulanakalbejawwad #shia #waqfboard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS