मनीष सिसोदिया की जमानत पर सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘कोर्ट ने 17 महीने बाद जमानत दी है तो कुछ समझा होगा’

IANS INDIA 2024-08-09

Views 10

आप नेता मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, जमानत जिसको भी मिली कोर्ट सोच समझ कर देता है कोर्ट ने 17 महीने बाद जमानत दी है तो कुछ समझा होगा, सोचा होगा और 17 महीने बहुत होते हैं. 17 महीने में अगर आप केस को आगे नहीं बढ़ा पाए, ट्रायल को आगे नहीं कर पाए तो जैसे 17 महीने निकल गया 17 महीने आगे और निकल जाएंगे. यह ज़िम्मेदारी हुकूमत की होती है जितना मैं जानता हूँ कोर्ट ने ये कहा है कि ये जो देरी हुई है इसमें मनीष सिसोदिया का कोई दखल नहीं था उनकी वजह से देर नहीं हुई. इसी वजह से बेल मिल गई है अब जब बेल मिली है तो न तो वो ये लिए कहती है कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो ग़लत है और ना बेल उन पर लगे आरोप को सही बताती है. बेल मिली है ताकि इस केस को जल्द से जल्द ही तय किया जाए इसका फ़ैसला किया जा सके, इस पर बहस हो सके और दोनों तरफ़ से जो सबूत पेश होने हैं वो सबूत पेश हो और उसके बाद में फैसला सामने आए

#salmankhurshid #congress #modigovernment #waqfboardact #ucc #salmankhurshidinterview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS