हॉकी प्लेयर Mandeep Singh ने कहा, “Sreejesh बेस्ट गोलकीपर हैं उन्हें काफी मिस करेंगे”

IANS INDIA 2024-08-08

Views 2

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस पर हॉकी प्लेयर मनदीप सिंह आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि बहुत इंपोर्टेंट मेडल है। बैक टू बैक मेडल जीतना आसान नहीं होता। सेमीफाइनल भी पूरी जान लगा के खेले लेकिन निराशा हाथ लगी थी। जो ऊपर वाला करता है वही होता है। खिलाड़ी पूरी मेहनत करता है। श्रीजेश बेस्ट गोलकीपर हैं उन्हें काफी मिस करेंगे। हेल्पफुल नेचर है उनका। उनसे काफी कुछ सीखा। उनके साथ करीब 11-12 साल खेला हूं।

#Hockey #Bronze #Medal #IndianHockeyTeam #ParisOlympic #MandeepSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS