पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस पर घर वालों ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि आज की खुशी हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। हमने उम्मीद खो दी थी। सांस रोक देने वाला मैच था। आखिरकार हम जीत गए। मेडल का कलर मायने नहीं रखता। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों ने जश्न मनाया। लोगों के आंखों से खुशी के आंसू रुक नहीं रहे थे
#Hockey #Bronze #Medal #IndianHockeyTeam #ParisOlympic #LalitUpadhyay