Vinesh Phogat News: ओलंपिक (Olympic) में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट को लेकर राजनीति में एक्टिव लोग जमकर बयान दे रहे हैं। अब हरियाणा कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट को हरियाणा से राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने की मांग की है. इस पर विनेश के चाचा महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) का बयान भी सामने आया है.
#vineshphogat #bhupindersinghhooda #haryananews