विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते अयोग्य घोषित किए जाने पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा, इतने बड़े खेल में आप आते हो, ओलंपिक 4 साल में एक बार आता है और अगले ओलंपिक में उनका क्या चांस बने इसका कुछ नहीं पता है। यहां हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस में हमारे देश का काफी पैसा भी लगा होता है, मान सम्मान भी लगा होता है, खिलाड़ी की अपनी मेहनत भी होती है। कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा, हमें पहले से पता होता है की वजन कितना होना चाहिए लेकिन उसके बावजूद ये होता है तो इसमें पूरी टीम की गलती है और ये हमारे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
#wrestling #vineshphogat #parisolympics2024 #olympics