टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महज एक किलोग्राम से पदक से चूक गईं। इस पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा, जिस तरह से उन्होंने मेहनत की है मुझे पूरी उम्मीद थी, उनकी शुरुआत बहुत अच्छी थी मुझे लगा थी की सिल्वर या कांस्य पदक जरूर मिलेगा । हम लोग बहुत उम्मीद के साथ बैठे थे लेकिन मीराबाई ने अपनी तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया
#weightlifting #mirabaichanu #parisolympics2024