तीज उत्सव: महिलाओं ने उठाया झूलों का लुत्फ ... देखें वीडियो....

Patrika 2024-08-07

Views 52



कोटकासिम. क्षेत्रभर में तीज का पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया। तीज माता की सवारी नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश सैन ने रवाना किया। इस अवसर पर महिलाओं ने खास तौर पर लहरिया पहना तथा मेहंदी रचाई। वहीं कस्बे से शाम 5 बजे तीज की सवारी निकाली गयी। इस दौरान घरों में घेवर, फीनी, खीर सहित तरह-तरह के पकवान बनाए गए। हालांकि बुधवार को दिनभर रूक-रूककर बरसात की फव्वारों ने तीज के पर्व में और भी उमंगे भर दी। उसके बावजूद भी युवाओं ने छतों पर दिनभर पतंगबाजी की। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ बडों ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया।

झूलों का लिया लुत्फ
टपूकड़ा. कस्बे के बाबा नरङ्क्षसह दास आश्रम जोहड़ पर हरियाली तीज के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। जोहड़ कमेटी की ओर से झूलों ओर प्रसाद की व्यवस्था की गईं। जोहड़ मंदिर पर चल रही शिव पुराण कथा में श्री कृष्ण व राधा को झूला झूलाने की झांकी प्रस्तुत की गईं। अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि सावन की हरियाली तीज पर मेले का आयोजन किया जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS