चेन्नई. चेन्नई में मंगलवार रात बारिश होती रही। न्यूनतम तापमान स्थिर रहने से मौसम का मिजाज ठंडा रहा। बारिश की वजह से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिसमें एगमोर, पुरुषवाक्कम, गिण्डी, अन्ना नगर और चेटपेट शामिल हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने पूर्वानुमान लगाया कि अगले दो दिनों तक चेन्नई सहित 16 जिलों में बारिश होने की उम्मीद है। तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में एक क्षेत्रीय निम्न परिसंचरण बना हुआ है। इसके कारण विल्लुपुरम, कडलूर, तंजावुर और अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा, कांचीपुरम, चेंगलपेट, विल्लुपुरम और कडलूर सहित तमिलनाडु के 9 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी मध्यम बारिश
चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट, तिरुवण्णामलै, कडलूर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, वेलूर, रानीपेट, तिरुपत्तूर, धर्मपुरी, सेलम, तंजावुर, तिरुवारुर, नागपट्टिनम और मईलाडुटुरै जिलों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
चेन्नई के लिए मौसम का पूर्वानुमान
पश्चिमी हवा की गति में बदलाव के कारण चेन्नई और आसपास के उपनगरों में अगले 48 घंटों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।