Watch Video: जैसलमेर दुर्ग के बुर्ज की दीवार ढही

Patrika 2024-08-06

Views 1.2K

भारी बरसात के चलते 868 साल प्राचीन जैसलमेर के विश्व विख्यात सोनार दुर्ग के बुर्ज की दीवार मंगलवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई और बड़े-बड़े पत्थर व मलबा नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि इस वाकये में कोई जनहानि नहीं हुई। शिव मार्ग की तरफ वाले हिस्से की इस ऐतिहासिक दीवार गिरने के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैरिकेड लगा कर दोनों तरफ से आवाजाही को बंद करवाया। दीवार के गिरने का वाकया सुबह करीब 11 बजे हुआ। जब जोरदार आवाज के साथ बारिश के पानी में भीगी ऐतिहासिक दीवार के पत्थर व मलबा गिरने लगे। एकबारगी तो इसके नीचे वाले हिस्से के दुकानदार व रहवासी सकते में आ गए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने पूर्व में ही बरसात के दौरान सोनार दुर्ग के पुराने मकानों व दुर्ग के हिस्सों को खतरे का मामला प्रमुखता से उठाया था। सोनार किले को पूर्व में आई मूसलाधार बरसातों के दौरान नुकसान पहुंचता रहा है। गोपा चौक क्षेत्र में परकोटे की दीवार भी बरसात के प्रहार से गिर गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS