पारसोला. पारसोला थाना इलाके के मूंगाणा के टांडा में २७ जुलाई को दम्पती समेत मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी शंभूसिंह झाला ने बताया कि 28 जुलाई को सूचना मिली की मुंगाणा टाण्डा में एक दमपती व मासूम की हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने तकनीकी आधार पर अनुसंधान किया गया। जिसमें सामने आया कि सूरजमल लबाना, दूसरी पत्नी लच्छी व उसका 2 साल का पुत्र गायब है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मौके पर डॉग स्क्वायड टीम तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया। दोनों टीमों द्वारा घर के अंदर बारीकी से देखने पर घर के पिलर पर खून के धब्बे लगे हुए मिले। आसपास के मकानों पर ताले लगे हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा सूरजमल की पहली पत्नी के पुत्र डायालाल, कनीराम और कांतिलाल की तलाश की गई। पता चला कि वे भी परिवार समेत गांव छोड कर चले गए है। इस र चार पुलिस टीमें गठित कर उनकी तलाश की गई। जिसमें कांतिलाल और कनिराम को गिरफ्तार किया। इसके बाद मृतक की पुत्रवधु किरण लबाना और इन्द्रा लबाना को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में संलिप्त गोपाल लबाना और रेखा लबाना को भी पुलिस टीम ने डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त लोगों के बारे में अनुसंधान जारी है।