लगातार हो रही बारिश के बीच मरुगंगा में कल-कल शुरू हो गई है। लम्बे इंतजार के बाद बालोतरा जिले के समदड़ी बेल्ट में लूनी नदी बहने लगी है। नदी में पहले से ही पाली की औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी आ चुका था। इस प्रदूषित पानी के साथ ही बरसाती पानी मिलने से लगातार पानी में बढ़ोतरी होने लगी है। दो दिन पूर्व प्रदूषित पानी लूनी नदी में अजीत गांव तक पहुंच चुका था। लगातार बरसात चलने व बांडी नदी से पानी की आवक लूनी नदी में बढ़ने से पानी भलरों का बाड़ा, भानावास से आगे रानीदेशीपुरा सरहद तक पहुंच गया। पानी का तेज वेग इसी प्रकार रहा तो आज शाम तक समदड़ी तक लूनी नदी में पानी पहुंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है।