मध्य प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश का सिलसिला देखने मिला था, जहां फिलहाल बारिश का सिलसिला थमा हुआ नजर आ रहा है। लगातार हुई बारिश के चलते प्रदेशभर के जलाशय और बांध भरे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं।
इंदिरा सागर बाँध के जलाशय का जलस्तर 258.70 मीटर है। वर्तमान में नर्मदा के उपरी कछार में लगातार वर्षा एवं अपस्ट्रीम के बांधों से जल निष्कासन के कारण इंदिरा सागर बाँध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके फलस्वरूप इंदिरा सागर जलाशय में कुल आंकलित जल आवक लगभग 10000 क्यूमेक्स संभावित है।
~HT.95~