Sheikh Hasina News: बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक संकट (Bangladesh Crisis) के बीच भारत सरकार (India) भी टेंशन मे है. सरकार हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए है. प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे के बाद आर्मी जनरल जनरल वाकर-उज-जमान (Bangladesh's army chief Waker-Uz-Zaman) ने कहा है कि, वह अंतरिम सरकार बनाएंगे. बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार (PM Modi Goernment) ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई. मीटिंग में विपक्ष के नता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार से तात्कालिक और दीर्घकालिक रणनीति को लेकर सवाल किया.
#SheikhHasina #Bangladesh #KhaledaZia #pmmodi #rahulgandhi #shaishankar #latestnews #IndiaActionOnBangladesh #bangladeshjail #BangladeshReservation #BangladeshVoilence #bangladesharmy
~HT.318~PR.270~ED.108~GR.124~