भारत की रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक क्वार्टर फाइनल के लिए मैदान में उतरेंगी जिसको लेकर विनेश फोगाट के गांव के लोगों में काफी उत्साह है. द्रोणाचार्य अवार्डी और विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, यह जो मैच है वो गोल्ड के लिए है और जो भी इसमें जितेगा वो इसमें गोल्ड जीतेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है की विनेश इसमे बेहतर प्रदर्शन करेगी और मैच को जीतेगी. उन्होंने बताया कि जब विनेश से बात हुई तो उन्होंने विनेश को बचाव के तरीके बताएं।
#MahaveerPhogat #WrestlerVineshPhogat #ParisOlympics #TechniquetoWin #VineshPhogat #Olympics #YuiSusakivsVineshPhogat