समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा उठाया. प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा, न्होंने कहा कि विशेषकर इंस्टाग्राम रील्स का नाम लेना चाहूंगा. देश में बड़े पैमाने पर युवा अपना 3 घंटा बर्बाद करते है सीरियल और प्रचारों को देखने के लिए. उन्होंने कहा, ऐसी खबरें देखने को मिल रही हैं कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, शादी हुई इसके बाद लड़के ने लड़की का मर्डर कर दिया और रोज ऐसी घटनाएं होती है. हम लोगों के ऐसे परिवार रहे हैं जहां सब साथ बैठते हैं लेकिन अब तो सब फोन पर उलझे रहते हैं. प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा, स्मार्टफोन ने बच्चों तक यह सारी गंदगी पहुंचाने का काम किया है
#rajyasabha #parliamentsession #samajwadiparty #ramgopalyadav