दिल्ली के लोधी रोड स्थित वीर सावरकर पार्क में आज नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी मां और पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की याद में एक पेड़ लगाया है। इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पेड़ लगाया और स्वर्गीय सुषमा स्वराज की तस्वीर को पुष्प अर्जित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और मौजूद रहे। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, कि आज 5 वर्ष हो गए जब कृष्ण मां को चुरा कर के ले गए थे हम सब से। कुछ गम ऐसे होते हैं जिनकी भरपाई समय भी पूरी नहीं कर सकता है यह एक ऐसी क्षति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार पर भारत में बहुत ही खूबसूरत मुहिम शुरू हुई है एक पेड़ मां के नाम। आज हमारे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जो दिल्ली बीजेपी परिवार के मुखिया हैं उनके सानिध्य में वीर सावरकर पार्क में आकर हम सब ने मां की स्मृति को जीवंत करते हुए 21 पेड़ लगाए हैं ।