वाल्मीकि समाज के संघर्ष की जीत
अजमेर. प्रदेश में गत सात दिनों से चल रही सफाई कार्मिकों की हड़ताल सोमवार को उच्च स्तरीय वार्ता के बाद समाप्त हो गई। नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय जयपुर में सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में वाल्मीकि समाज की मुख्य मांगों पर सहमति बनी। वार्ता में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक कालीचरण सर्राफ मौजूद रहे। नगर में मंगलवार सुबह छह बजे से सफाई व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
प्राथमिकता से होगी सफाई
निगम प्रशासन ने सभी 80 वार्डों में सफाई निरीक्षकों को सफाई शुरू करने को कहा है। घनी आबादी जहां नालियां चोक हैं व कचरा सात दिन से नहीं उठा है वहां प्राथमिकता से कचरा उठाया जाएगा।
सफाई कर्मचारी नेता गौरीशंकर, ओम प्रकाश गोयर, धनराज हाड़ा आदि ने कर्मचारियों को कार्य में जुटने का आह्वान किया। कर्मचारी मंगलवार सुबह छह से 10 बजे तक सफाई करेंगे। 10 बजे निगम कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शहर में दूसरी पारी की सफाई की जाएगी।