देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। इसी तरह मद्य प्रदेश में भी जमकर बादल बरसे। रविवार को हुई बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति बनी है। तो वहीं रीवा शहर में बीहर नदी की टापू में बना इको पार्क जलमग्र हो चुका है। वहीं मोहल्लों के नाले भी उफान पर हैं। इलाके के लोग यहां पानी भर जाने से खासा परेशान है और सरकार पर इसका ठिकरा फोड़ रहे हैं। साथ ही इको पार्क की व्यवस्था पर क्या कह रहे हैं सुनिए
#RewaEcoPark #MadhyaPradesh #Publiconrewaecopark #publicangryonmpgovernment #CMMohanyadav #Raininginrewaecopark
~HT.178~PR.85~ED.110~GR.125~