पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो बहुत करीब से इस मुकाबले को देख रहे थे। जब पेनल्टी शूटआउट तक कहानी पहुंची पिछले मैच में ग्रेट ब्रिटेन के सामने उस वक्त दिल बहुत जोरों से धड़क रहा था। पीआर श्रीजेश कमाल के गोलकीपर हैं। टीम बहुत अच्छा कर रही है और उम्मीद यही है कि वो जो हमारी पास्ट ग्लोरी थी जिसमें हम हॉकी के चैंपियन हुआ करते थे ध्यानचंद जी के टाइम से और इस बार गोल्ड आ जाए तो दिल खुश हो जाएगा।
#Akashchopra #parisolympics2024 #indianhockeyteam #indiahockey #prsrijesh