राजसमंद. जिला मुख्यालय पर भी अपराध अब धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। पुलिस का खौफ नहीं होने के कारण अब अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसी ही घटना राजसमंद में हुई। जलचक्की के निकट सलूस रोड पर फिल्मी स्टाइल में मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने एक युवक पर पीछे से फायर कर दिया। गनीमत रही गोली युवक के पास से गुजर गई, वरना युवक की जान भी जा सकती थी। इस संबंध में कांकरोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांकरोली थाना पुलिस के अनुसार जलचक्की निवासी भावेश गोरवा ने रिपोर्ट में बताया कि शहर के जल चक्की के निकट सलूस रोड पर शनिवार रात्रि को करीब 10.20 बजे बागपुरा निवासी मोहित और जलचक्की निवासी फुग्गा ने जल चक्की निवासी भावेश गोरवा को रोका और गाली-गलौच करने लगा। इसके पश्चात भावेश एवं उसका दोस्त रवाना होने लगा तो दोनों युवकों ने पीछे से फायर कर दिया। यह तो गमीनत रही कि गोली पास से निकल गई। एकाएक हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। रविवार को सुबह पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह राव ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहां पर गोली का कवर भी बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने टीमों का गठन कर नाथद्वारा, राजनगर, बाघपुरा और कई जगह टीमों को रवाना किया है। आरोपी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं।
पड़ौसी पर फायरिंग का किया प्रयास
भावेश ने रिपोर्ट में बताया कि जलचक्की के निकट रहने वाले रईस पर भी इन दोनों युवकों ने फायरिंग का प्रयास किया था, लेकिन वहां से मोटरसाइकिल लेकर भाग छूटे।
पुरानी रंजिश, पहले पार्षद पति पर भी की थी फायरिंग
पुलिस के अनुसार मोहित और फुग्गा ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की है। पिछले साल जनवरी में रंजिश के चलते पार्षद पति पर भी इन्होंने फायरिंग की थी। भावेश गोरवा भी पार्षद पति का ही दोस्त है। इसके कारण उस पर फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है।