सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जिस डीजे ट्रॉली पर वे सवार थे, वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुआ। सावन के महीने में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते थे। रविवार की रात भी गांव के लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे। इन लड़को ने यात्रा के लिए DJ ट्रॉली का भी इंतजाम किया था लेकिन गांव की उबड़ खाबर सड़क से DJ ट्रॉली को निकालने के दौरान ही ट्रॉली सड़क के ऊपर से गुजर रहे है बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई।