Uttarakhand Cloud Burst :उत्तराखंड (Uttrakhand) में इस समय कुदरत का कहर देखनेको मिल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मुसीबत ही मुसीबत है। उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश (Himachal cloud burst), कश्मीर और केरल में बादल फटने और भूस्खलन की वजह से तबाही का आलम है। बादल फटने की वजह से यहां दर्शन करने आए करीब साढ़े नौ (Kedarnath) हजार लोग फंस गए थे। करीब 9 हजार 9000 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं एक हजार से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
#Uttrakhandcloudburst #uttrakhandweather #cloudburst # #himachal #uttarakhand #keral
~PR.85~HT.318~GR.124~ED.110~