Atal-Advani Story: अटल बिहारी वाजपयी (atal bihari vajpayee) देश के तीन बर प्रधानमंत्री रहे. पहली बार 13 दिन, दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार पूरे पांच साल तक के लिए. उनके तीसरे कार्यकाल के दौरान ही बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष रहे लाल कृष्ण आडवाणी (lal krishna advani) डिप्टी पीएम (PM) भी बने थे. आजादी के इतिहास में पहली बार डिप्टी पीएम का पद केवल लाल कृष्ण आडवाणी (Atal-Advani) के लिए इजाद किया गया. अटल जी तो पीएम (Prime Minister) बन गए, लेकिन, अब सवाल यह उठता है आडवाणी क्यों नहीं बन पाए. इसको लेकर कई तरह की कहानियां बताई जाती हैं.
#atalbiharivajpayee #lalkrishnaadvani #AtalAdvaniStory #bjp #pmmodi
~HT.97~PR.270~ED.346~