डूंगरपुर. थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ हुई रैगिंग के मामले में आरोपी विद्यार्थियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आरोपी विद्यार्थियों की ओर से निलंबन निरस्त करते हुए इंटरनल तथा विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में शामिल करने के प्रार्थना पत्र को मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने खारिज करते हुए पुलिस अनुसंधान पूर्ण होने तक निलंबन जारी रखने का फैसला सुनाया है।