राहुल गांधी के द्वारा ईडी का डर सताने वाले ट्वीट पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, राहुल गांधी बड़े नेता है उनका डरने की क्या जरूरत है? अगर कुछ इन्होंने कुछ नहीं किया है तो डरने की जरूरत नहीं है? किसी भी व्यक्ति को सीबीआई हो ईडी हो उससे डरने की जरूरत नहीं है? अपने जीवन में अच्छा काम किया है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर श्रवण कुमार ने कहा, अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है बिहार की सरकार और मुख्यमंत्री ने बिल्कुल समीक्षा करके उसकी पूरी तरह से कसौटी पर निर्णय लिया है, उच्च न्यायालय का उसमें कुछ ऑब्जरवेशन है। हम लोग सुप्रीम कोर्ट में गए हैं, हम लोग आशान्वित हैं कि बिहार के जनता का अहित नहीं होगा। अभी भी हमें भरोसा है न्यायालय पर की ठीक ढंग से काम हो।
#ShravanKumar #'RahulGandhi #CBI #ED #Bihar #BiharPolitics