Delhi Coaching Centre: दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) स्थित सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले राव आईएएस स्टडी सेंटर (IAS Study Center) के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की जान चली गई. जिसके बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एमसीडी (MCD) को तगड़ी फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी से कई कड़े सवाल पूछे हैं. वहीं हाईकोर्ट ने ये मामला अब सीबीआई (CBI) को सौंप दिया है. साथ ही इस मामले में एक चश्मदीद सामने आई है. उसने जो कुछ भी बताया रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
#RauIASCoachingCentre #DelhiCoachingFlood #DelhiHighCourt #CBI #OldRajendraNagar #DelhiRain #FloodinDelhi #DelhiCoachingCentreDeaths #CBIInvestigation #Eyewitness
~HT.97~PR.87~ED.110~