अहमदाबाद मनपा के सहायक टीडीओ समेत दो को 20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

Patrika 2024-08-01

Views 93

अहमदबाद. महानगरपालिका के विराटनगर स्थित सहायक टाउन डवलपमेंट ऑफिसर (टीडीओ) समेत दो लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। एसीबी की टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की।
एसीबी के अनुसार इस मामले की शिकायत करने वाले के मकान और दुकान अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से तोड़ दी गईं थीं। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया की, जिसमें कहा गया कि उचित दस्तावेज पेश होने पर महानगरपालिका की ओर से जमीन के एवज में वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है। शिकायतकर्ता ने सरकार मान्य इंजीनियर आशीष पटेल से संपर्क किया। आशीष ने शिकायतकर्ता को विराटनगर मनपा के सहायक टीडीओ हर्षद भोजक से संपर्क करने की सलाह दी। बताया गया है कि शिकायत कर्ता ने हर्षद भोजक से संपर्क किया तो उन्होंने काम के एवज में 50 लाख रुपए की मांग की और इनमें से 10 लाख रुपए आशीष को देने को कहा था। काफी चर्चा के बाद रिश्वत के रूप में 20 लाख रुपए देना तय हुआ।
शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत कर दी। इसके आधार पर एसीबी ने गुरुवार को आश्रम रोड पर चिनूभाई टावर के सामने जाल बिछाया। जहां शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगेहाथों पकड़ लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS