करौली/ हिण्डौनसिटी. जिले के राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहले आवेदन की धीमी चाल रही। अब प्रवेश के लिए वरीयता सूची जारी होने के बाद आवेदक दस्तावेेज सत्यापन और फीस जाम कराने में कम रुझान दिखा रहे हैं। इसके चलते आयुक्तालय के तिथि में बढ़ोतरी करने पर महाविद्यालयों में अब 6 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन करवा फीस जमा कराई जा सकेगी।