हिण्डौनसिटी.रक्त की अपर्याप्तता झेल रहे जिला चिकित्सालय को जयपुरिया अस्पताल की ब्लड बैंक से 50यूनिट रक्त की आपूर्ति मिल गई है। मदर ब्लड बैंक से रक्त मिलने के बाद रक्त संग्रहण केंद्र में सभी ग्रुप की यूनिटों पर्याप्त उपलब्धता होने से रोगियों को ब्लड मिलना प्रारंभ हो जाएगा।