आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि "पटना में तो कुकुरमुत्ते की तरह कोचिंग चल रही है और कोचिंग संस्थान ऐसे चल रहे हैं जो मानक को पूरा भी नहीं कर रहे हैं। जहां आज सुरक्षा का खतरा मंडराता रहता है। बिहार की शिक्षा को चौपट करने वाले शिक्षण संस्थान प्राइवेट स्कूल ही है। कोचिंग हो या स्कूल हो हर गली गली में खुल गए हैं। जहां दोहन और शोषण का अड्डा बन गया है। भारत में जब तक कोई हादसा नहीं होता है तब तक सरकार नींद से नहीं जागती है। इन सब पर निरंतर जांच और कार्रवाई होती रहे तो सुधार भी रहेगा और मानक के अनुसार संस्थान खुलेगा भी। ऐसे ऐसे कोचिंग संस्थान है जो राजनीति में अपने प्रभाव को डालते हैं।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter