Controversial speech of MP Anurag Thakur in LokSabha : जिसकी जात का पता नहीं वो गन्ने की बात करता है #anuragthakur #rahulgandhi
लोकसभा में आम बजट 2024 पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले किए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की ओर से लगातार उठाए जा रहे जाति जनगणना के मसले के संदर्भ में कहा कि जिसकी जात का पता नहीं वो गन्ने की बात करता है. इस पर सदन में हंगामा हो गया. फिर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मुझे इंसल्ट किया है. मुझे बोलना है. जितना आप मेरा इंसल्ट करना चाहते हैं कीजिए.. खूब कीजिए.. लेकिन एक दिन हम यहां पर जाति जनगणना को पास करेंगे.