संसद का मानसून सत्र चल रहा है और विपक्ष तमाम मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को सपा के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सब काम ठीक कर रही है तो सीट कम क्यों आई हैं। उन्होंने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से..मैं ऐतबार न करता तो क्या करता।
#akhileshyadav #loksabha #parliamentsession #samajwadiparty #modigovernment #opposition