प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन सीआईआई की पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे कोई कमजोर व्यक्ति होता है जिसका वजन कम हो और उसके शरीर में किसी बीमारी के कारण सूजन आए और पहले की तुलना में जरा कपड़े छोटे होने लग जाएं तो उसको हम तंदरुस्त मानेंगे क्या ? वो देखने में भले ही बहुत स्वस्थ लगे लेकिन हकीकत में तो वो कमजोर होता ही है, 2014 से पहले के बजट का भी ऐसा ही हाल था। तब बजट में बड़ी बड़ी घोषणाएं इसलिए की जाती थीं कि ये दिखाया जा सके कि अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी है। लेकिन सच्चाई ये थी कि बजट में जो घोषणाएं होती थीं वो भी जमीन पर पूरी तरह नहीं उतर पाती थीं। ये लोग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए तय की गई राशि को भी पूरी तरह खर्च नहीं कर पाते थे। योजनाओं को तय समय पर पूरा करने पर भी पहले की सरकारों का कोई जोर नहीं था हमने 10 वर्षों में इस स्थिति को बदला है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #cii #postbudgetconference #delhi #indianeconomy