निर्माणाधीन भवन की छत गिरी, चार जनों की दबने से मौत, छह का चल रहा उपचार

Patrika 2024-07-30

Views 46

राजसमंद. खमनोर थानाक्षेत्र के चिकलवास गांव के पास सोमवार देर रात एक बस्ती में बनाए गए निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की छत गिरने से उसके नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव में इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। कुछ दिन पहले ही इसकी छत बनाकर तैयार की गई थी। सोमवार रात गांव के आठ-दस लोग इस भवन को देखने के लिए मौके पर गए। इस दौरान वे जहां खड़े थे। वहां से छत का एक हिस्सा उन पर गिर गया। जिससे उनके नीचे दब गए। इस घटना से वहां अफरा-तफरी का आलम हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसी बीच लोगों ने छत के नीचे दबे लोगों को निकाला शुरू कर दिया। कुछ समय बाद ही खमनौर ​थाना​धिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में भगवतीलाल बलाई 40 पुत्र रोड़ा बलाई, भंवरलाल बलाई 50 पुत्र लच्छा बलाई की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही नाथद्वारा तहसीलदार व खमनोर सीएचसी की चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची है। इधर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाथद्वारा भेज दिया गया। यहां पर एडीएम नरेश बुनकर भी देर रात अस्पताल पहुंच गए और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान यहां पर 15 से अ​धिक डॉक्टरों की टीम भी तैनात रही।
ग्रामीणों का आरोप, निर्माण अवैध
इधर सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस भवन का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। इस संबंध प्रशासनिक स्तर पर इसको लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस भवन का निर्माण गोचर भूमि में किया गया है।
कलक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर
इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर डा.भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। यहां पर घटना की जानकारी ​हासिल की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS