Paris Olympics में अपनी चमक बिखेरने को तैयार Hockey Player Sumit Kumar की कहानी

IANS INDIA 2024-07-29

Views 2

भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। इस बार भी पुरुष हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। सोनीपत के गांव कुराड़ के रहने वाले सुमित कुमार भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले हुए ओलंपिक गेम्स में भी कांस्य पदक जीतने वाली टीम में सुमित कुमार शामिल थे। ओलंपिक खेलों में सुमित के शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। सुमित के बड़े भाई जय सिंह ने बताया कि एक समय ऐसा था कि अगर होटल से रोटी घर आ जाती थी तो खाना खा लेते थे वरना घर पर खाना भी नहीं होता था। सुमित को बचपन से हॉकी का शौक नहीं था बल्कि उनके बड़े भाई अमित हॉकी खेलते थे और वह उनके साथ जाता था, लेकिन जब बचपन में उनके कोच नरेश ने उन्हें खेलते हुए देखा तो उन्हें बहुत खुशी मिली और बेहतर प्रदर्शन के बाद सुमित को उन्होंने ड्रेस तोहफे में दी। इसके बाद सुमित को लालच आ गया और वह खेलता चला गया।

#parisolympics #indianhockeyteam #sumitkumar #hockeyplayer #parisolympics2024

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS