BJP नेता Shazia Ilmi ने पूछा, “Aam Admi Party का विधायक कहां है?”

IANS INDIA 2024-07-28

Views 13

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। इस पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, देखिए ये बहुत ही तकलीफदेह है देखना और समझना। इससे बड़ी आपराधिक लापरवाही क्या हो सकती है? सरकार को अभी एक नोटिस जारी करना चाहिए। ड्रेनेज के लिए क्या किया गया? सभी बेसमेंट में बनी लाइब्रेरियों को बंद कर देना चाहिए। आम आदमी पार्टी का विधायक कहां है? बच्चों के परिवार को क्या जवाब देंगे।

#ShaziaIlmi #BJP #AAP #Aatishi #Students #CoachingCentre #RajendraNagar #UPSC

Share This Video


Download

  
Report form