पवन खेड़ा : ये मौतें किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं हुईं, ये मानव निर्मित आपदा के कारण हुईं

IANS INDIA 2024-07-28

Views 5

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ओल्ड राजिंदर नगर यूपीएससी छात्र की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, आज सुबह तीन बच्चे जो दिल्ली में आकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनकी बेसमेंट में पानी भरने से मौत हो गई, देश की राजधानी के बारे में ये सुनकर बहुत ही बुरा लगता है शर्म आती है. उन्होंने कहा, इस राजधानी में लोग अपने सपनों को पूरा करने आते हैं वहां आकर बच्चों की जान चली जाए . पवन खेड़ा ने कहा, यह मौतें किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं हुईं, ये मानव निर्मित आपदा के कारण हुईं. इसके पीछे कोई कौन है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

#RajendraNagarCoaching #DelhiCoachingIncident #UPSCStudents #StudentProtes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS